हापुड़, जून 29 -- हापुड़ संवाददाता। जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक महिला का भीड़ में मोबाइल खो गया। आनन फानन में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मोबाइल को बरामद कर महिला को सौंप दिया। फोन मिलने पर महिला ने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार रविवार को निकली जगन्नाथ रथ यात्रा में मोहल्ला श्रीनगर निवासी सरिता गुप्ता भाग लेने के लिए गई थी। यात्रा में अचानक उनका फोन गुम हो गया।आसपास में उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर पीड़िता ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार टीम के साथ मोबाइल की तलाश में जुट गई। सर्विलांस टीम की मदद ली गई। पुलिस ने आनन फानन में फोन बरामद कर पीड़िता को सौंप दिया। महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिंदी ह...