इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- इटावा। मिशन शक्ति अभियान में पुलिस सक्रिय है और महिलाओं को उनके अधिकार बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी जा रही है। सैफई क्षेत्र के गांव भागीपुरा में पुलिस ने पहुंचकर महिलाओं को उनके अधिकार बताए। इसके साथ ही यह भी बताया की जरूरत पड़ने पर पुलिस उनके साथ है । इसके लिए वे हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी फोन कर सकती हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। इस दौरान महिलाओं को पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराए और यह कहा की जरूरत पड़ने पर वे इन नंबरों पर कॉल कर सकती हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। सुरक्षित यातायात के बारे में भी जानकारी दी। यह कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...