फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस ने भैंस चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से असलहा बरामद किया है। पुलिस ने उसे शंकरपुर पुल के समीप से पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम अजय पुत्र दीवान सिंह बताया है। वह नगला चूरा थाना बसई मोहम्मदपुर का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर व एक कारतूस जिन्दा 32 बोर बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस को उसकी भैंस चोरी के मामले में तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...