बदायूं, सितम्बर 27 -- बिसौली। नगर में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी देहात हृदेश कठेरिया एवं पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी ने अमन शांति और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया, विदेश शर्मा, एसआई जब्बार अली, मदनपाल सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...