फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद। पलवल में धर्म परिवर्तन के मसले पर आयोजित पंचायत में जाने का पता चलने पर अपराध जांच शाखा ने गौ रक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष को उनके घर पर नजरबंद कर लिया। पुलिस की टीम रात को ही उनके घर पहुंच गई थी। 25 सितंबर को पलवल के टीकरी ब्राह्मण में एक नाबालिग लड़की के धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने मौलवी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पलवल के लघु सचिवालय के पास गुर्जन भवन में पंचायत का आयोजन होना था। इस पंचायत में गौ रक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष को भी पहुंचना था। जब पुलिस को इसका पता चला तो रात को ही अपराध जांच शाखा की टीम उनके घर पहुंच गई और उन्हें वहां नजरबंद कर जान से रोक दिया। पुलिस को गौ रक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष के पलवल जाने से शांति भंग होने का खतरा था। इसे देखते हुए पुलिस ने घर पर ही...