हजारीबाग, मई 30 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुलिस ने गस्ती के क्रम में कुरहा गांव के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। बालू लोड ट्रैक्टर को पुलिस जप्त कर थाना ले जा रही थी। इसी बीच रास्ते में कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर फस गया। जिसके कारण बालू को उसी जगह डंप कर ट्रैक्टर को थाना ले जाया गया। पुलिस को देखकर चालक भाग निकला जिस कारण गिरफ्तारी नहीं हो सका। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि थाना में केस दर्ज नहीं किया गया है। किंतु फाइन के लिए डीएमओ को सूचित किया गया है। उन्हें बताया कि अवैध कारोबार किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...