कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल रामखेड़ा प्रेमपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा-नारी सम्मान फेज 5.0 के अंतर्गत एंटी रोमियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी व उनकी टीम ने स्कूल पहुंचकर बड़ी संख्या में एकत्रित बालक-बालिकाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम, छेड़छाड़, दहेज प्रताड़ना जैसी समस्याओं से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। यातायात नियमों का पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया ग...