महाराजगंज, जुलाई 3 -- नौतनवा। आगामी पर्व के मद्देनजर बुधवार को स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल मार्च निकालकर सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस अधिकारी व जवानों ने मोटरसाइकिल से कस्बे के विभिन्न मार्गों और चौराहों से होकर फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए। मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग की जा रही है। थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मोहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस और जगह-जगह कार्यक्रम ऑन को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है पर्व में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...