मुजफ्फर नगर, जून 18 -- गांव उकावली में हुई तकरार में बहन पर फावड़े से प्रहार कर हत्या करने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस युवती के पिता व चचेरे भाई को साक्ष्य छुपाने के आरोप में पहले ही जेल भेज चुकी है। गांव उकावली में 14 जून की रात्रि में अर्जुन पुत्र कृष्णपाल ने फावड़े से प्रहार कर अपनी बहन निधि उर्फ लाली को मौत के घाट उतार दिया था। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चुपचाप युवती के शव का दाह संस्कार कर दिया था। पुलिस ने सूचना मिलते ही जलती चिता से युवती के शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर प्रशिक्षण के लिए भेज दिए थे। बीट आरक्षी रमन कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस फरार चल रहे आरोपी भाई अर्जुन को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...