चम्पावत, जनवरी 21 -- पाटी। पाटी पुलिस और एसओजी टीम 802 ग्राम चरस बरामद की। लेकिन आरोपी फरार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को पाटी पुलिस और एसओजी टीम गर्सलेख प्राइमरी स्कूल के समीप नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक संख्या एचआर ई 3303 में सवार युवक पुलिस को देख कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बाइक में छूटी जैकेट की तलाशी ली। तलाशी में 802 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बाइक और सामान को सीज कर दिया। जबकि अज्ञात के खिलाफ पाटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई ओमप्रकाश, ललित कुमार, राजकुमार और रमेश नाथ शामिल रहे। --

हिंदी हिन्...