गौरीगंज, जून 29 -- अमेठी। नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत कमरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग 30 लाख कीमत की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ कमरौली मुकेश पटेल ने बताया कि रविवार की सुबह वह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 310 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान प्रेम कुमार निवासी ग्राम सिधियांवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध बाराबंकी व अमेठी जिले में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास जैसे नौ अपराधिक मुकदमें पहले से दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...