औरंगाबाद, जून 25 -- रफीगंज पुलिस ने मंगलवार को रफीगंज-ओबरा पथ पर बहादुरपुर नहर के पास से 1840 लीटर कच्चा स्पिरिट और एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब निर्माण के लिए भारी मात्रा में कच्चा स्पिरिट लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। एएसआई आकाश कुमार, ध्रुव कुमार, विनोद कुमार, राजीव कुमार, राम अवधेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की। जांच के दौरान एक गड्ढे के पास खड़ी पिकअप से तीन बड़े और दो छोटे साउंड बॉक्स और 46 गैलन कच्चा स्पिरिट बरामद हुआ। प्रत्येक गैलन में 40 लीटर स्पिरिट थी। पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। जब्त सामग्री को थाना लाया गया। पिकअप मालिक और चालक के खिलाफ रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थ...