बरेली, अक्टूबर 8 -- फतेहगंज पूर्वी। पुलिस गश्ती टीम ने नखी सिंघवा सड़क पर झाड़ियों में छिपे हुए बदमाश को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गये। पुलिस ने उससे पूछताछ की। बदमाश ने अपना नाम सगीर निवासी मोहल्ला फर्रुखपुर, फरीदपुर बताया। पुलिस ने बताया कि सगीर पर अन्य कई मुकदमे भी दर्ज हैं। थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...