उरई, नवम्बर 24 -- उरई। यातायात माह में जीवन ज्योति चंद्रकमल एकेडमी में नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक समारोह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम बता माता-पिता और अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। जीवन ज्योति चंद्र कमल एकेडमी में सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को सरल एवं प्रभावी तरीके से दर्शाया गया। मुख्य अतिथि सीओ सिटी अर्चना सिंह व यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने कार्यक्रम में विद्यालय में हो रही प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी दिखाई जिसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किय...