हरदोई, जून 3 -- मल्लावां। एक जून को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनका 10 वर्षीय पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया है। काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल सका। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। थाना मल्लावां पर गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चों के संबंध में व्यक्तियों, लोकल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया। सूचना के आधार पर गुमशुदा बच्चे को सोमवार को सकुशल बरामद किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नेहा, कांस्टेबल अंकित गुप्ता, मुकुल, शिवानी सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...