फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद थाना जहानगंज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को थाना क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। यह मार्च रोड से शुरू होकर मुख्य बाजार, सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे कड़वा में निकाला गया। पैदल मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेश राय ने किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी राजेश राय ने चेतावनी दी कि शरारती तत्वों या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...