सिद्धार्थ, मई 12 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर पर पैदल गश्त एवं चेकिंग के दौरान एक वृद्ध महिला तपती धूप में पैदल बिना चप्पल के सड़क पर जाते दिखी। इस महिला पर सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय व एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल की नजर पड़ी। दोनों अफसरों ने इसके बाद न केवल वृद्ध महिला को सम्मान पूर्वक कुर्सी पर बैठाया बल्कि अपने हाथों से पानी भी पिलाया। उन्हें बाजार से चप्पल मंगा कर पहना कर सम्मान किया। पुलिस की इस मित्रवत व्यवहार की जनमानस में प्रशंसा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...