चम्पावत, मई 26 -- पाटी। देवीधुरा में पुलिस ने रविवार देर शाम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से पत्थर ले जा रहे पिकअप वाहन और बिना कागज के ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। देवीधुरा चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कनवाड़ बैंड के पास पिकअप संख्या यूके 04 सीए 3764 को अवैध पत्थर लाने पर सीज किया गया है। बताया कि इसके अलावा बगैर कागजात चल रहे ट्रैक्टर ट्राली वाहन संख्या यूके 04 एएम 1826 को भी सीज किया गया। बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...