सोनभद्र, अप्रैल 24 -- म्योरपुर, हिटी। स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन साल पहले पकड़ा गया 4826 लीटर अंग्रेजी शराब बुधवार को नष्ट कराया। नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार और सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के के नेतृत्व में शराब को नष्ट किया गया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि यह शराब कथित तस्करों से पुलिस ने पकड़ा था और इसमें मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला लंबित था। अब कोर्ट के आदेश पर शराब को स्थानीय जंगल में गड्ढा खुदवा कर नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...