नैनीताल, अप्रैल 29 -- नैनीताल। शहर में पर्यटकों से अवैध रूप से गाइडिंग कर वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर पांच फर्जी गाइडों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने पुराने घोड़ा स्टैंड, मोहनको रोड, मालरोड और पंत पार्क क्षेत्र से पांच युवकों को अवैध रूप से गाइडिंग करते हुए पकड़ा। जब उनसे गाइडिंग संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस सभी को कोतवाली लेकर आई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है, उनमें बारापत्थर निवासी अख्तर अली, मेट्रोपोल निवासी मो. मेहबूब, पॉपुलर कंपाउंड निवासी रिजवान, मल्लीताल निवासी आकिब और रुकुट क्षेत्र निवासी इलियास शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...