अंबेडकर नगर, जून 21 -- दुलहूपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र के सेहरी गांव में मझुयी नदी के किनारे हुई मो.रवीश की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के पास से पुलिस ने आलाकत्ल एक अदद डंडा भी बरामद किया। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश निवासी जगदीशपुर थाना अखंडनगर जनपद सुलतानपुर को मालीपुर थाना क्षेत्र के नेमपुर घाट से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे राजेश ने बताया कि हत्या षडयंत्र बनाकर की गई। मृतक रवीश से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था। गिरफ्तारकर्ता टीम में थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, बृजेश कुमार, सौरभ पटेल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...