शामली, जनवरी 31 -- शामली। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक मंदबुद्धि महिला को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया है। थाना आदर्शमंडी पुलिस को 30 जनवरी को पीआरवी-1930 के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की सदाशिव कॉलोनी में लगभग 20 वर्ष की एक मंदबुद्धि महिला घूमती हुई पाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत कर उसका नाम-पता जानने का प्रयास किया, लेकिन महिला कोई जानकारी देने में असमर्थ रही। इसके बाद पुलिस द्वारा महिला को महिला हेल्प डेस्क महिला कांस्टेबल की निगरानी में वन स्टॉप सेंटर, बनत में सुरक्षित रूप से दाखिल कराया गया। साथ ही थाना आदर्शमंडी पुलिस टीम ने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से महिला के परिजनों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए। पुलिस के अथक प्रयासों के फलस्वरूप महिला की पहच...