बुलंदशहर, मई 28 -- अनूपशहर पुलिस ने जांच अभियान के दौरान 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बुधवार को कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर बदमाशों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा बुलंदशहर की सुशीला विहार कॉलोनी निवासी गैंगस्टर बदमाश नजमुश शाकिब पुत्र इरशाद को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त बदमाश के विरूद्ध अनूपशहर कोतवाली में चार मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी पर एसएसपी द्वारा Rs.15000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बदमाश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...