भदोही, नवम्बर 12 -- सुरियावां। थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की रोकथाम को पुलिस और विभागीय टीम की सक्रियता बढ़ती जा रही है। सुरियावां पुलिस ने एक स्थान से दो मिट्टी लदा ट्रैक्टर को मंगलवार की रात भ्रमण के दौरान पकड़ ली। वाहन पकड़ने के बाद इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। थानाध्यक्ष सुरियावां अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र में रात्रि को टीम चक्रमण पर निकली थी। ऐसे में सूृचना मिला कि एक स्थान पर अवैध खनन हो रहा है। मामला संज्ञान में आते ही टीम तत्काल स्थल पर पहुंची और दो वाहन को पकड़ ली। इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। पुलिस टीम की सख्ती से अवैध खनन कराने और मिट्टी ढोने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...