भदोही, नवम्बर 12 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की रोकथाम को पुलिस और विभागीय टीम की सक्रियता बढ़ती जा रही है। सुरियावां पुलिस ने मंगलवार की रात कौरड़ गांव से अवैध मिट्टी खनन में लगा दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ ली। पुलिस टीम ने इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी है। थानाध्यक्ष सुरियावां अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि में जौनपुर सीमा पर जांच कर वापस आ रहे थे। इस बीच कौरड़ गांव के पास सिवान में लाइट जलता दिखाई पड़ा। अवैध खनन की आशंका होने पर पुलिस टीम का वाहन सिवान की तरफ मुड़ा तो अवैध खनन करने वाले दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी छोड़कर भाग निकले। ऐसे में पुलिस ने दो ट्रैक्टर और एक जसीबी को कब्जे में लेकर थाने चली आई। कोतवाल ने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...