सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- सोमवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांडोली रोड से चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर दो कारों से 4950 पव्वे हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद किए। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सोमवार सुबह थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान को सूचना मिली कि दो कारों में सवार चार युवक हरियाणा मार्का देसी शराब लेकर पांडोली रोड होते हुए सहारनपुर की ओर जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए दोनों कारो को रोककर तलाशी ली गई तो दोनों कारों से 99 पेटिओं में 4950 पव्वों में भरी 891 लीटर बरामद हुई। जिसकी बाजारी कीमत करीब 3.75 लाख रुपए है। पूछताछ में गिरफ्तार शराब तस्करों ने अपना नाम पानीपत निवासी यरुण, दिल्ली कैंट निवासी गौतम, भिवानी के खैरागढ़ निवासी संदीप, रोहतक के रिठाला निवासी विकास बताया तथा क...