हरिद्वार, अप्रैल 27 -- शहर कोतवाली पुलिस ने देसी शराब की 21 पेटी पड़की है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह के मुताबिक रात को पुलिस को सूचना मिली की पंचपुरी टैंपू ट्रैवर्ल्स स्टैंड के पीछे गली में शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने दबिश दी तो एक आरोपी मौके से फरार हो गया। तलाशी लेने पर एक कोठरी से 21 पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...