रुडकी, अगस्त 12 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती को आठ दिन पूर्व एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इसी मामले में वांछित चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में तहरीर देकर एक युवक पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा चार दिन पूर्व युवती को बरामद कर लिया था। युवती को पुलिस द्वारा उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दी गई थी। आरोपी युवक भागने में सफल रहा था। पुलिस द्वारा सोमवार रात्रि ग्राम खजुरी से आरोपी युवक को उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह कहीं भागने की फिराक में था। ...