रामपुर, जून 18 -- मिलकखानम। पुलिस ने पंचायत घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है। थाना मिलकखानम के ग्राम पंचायत कुम्हारिया कला का सरकारी पंचायत भवन सड़क किनारे बना हुआ है। शनिवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा पंचायत भवन के कमरों की दीवारें काटकर कम्प्यूटर, सीपीयू, इन्वेट्रर, बैट्रे, ई रिक्शा कि चार बैट्रियां, पंखे आदि इलेक्ट्रॉनिक का सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए उत्तराखंड के गदरपुर के गांव मझरा सिला निवासी शरीफ अहमद को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो बैट्रे बरामद किये हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित का चालान किया है। मंगलवार को जब ग्राम प्रधान निशा बी को इसकी जानकारी हुई तो उनके पति थाने पहुंच गए और हल्का दारोगा स...