हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी। जीतपुर नेगी हल्द्वानी निवासी एक युवक तीन महीने पहले ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था। घायल के पिता ने पुलिस को दो बार कार्रवाई के लिए लिखित में शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आहत होकर पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 27 अगस्त 2025 को उनके पुत्र अंकित कश्यप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। सूचना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, इसलिए उन्हें न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। एसएचओ विजय सिंह मेहता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...