काशीपुर, जून 22 -- जसपुर। पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नगर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने धर्मकांटा चौक में नशे के विरुद्ध जागरूक करने को कार्यशाला का आयोजन कर लोगों से नशे से दूर रहने को कहा। साथ ही नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। यहां कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, सुशील कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...