काशीपुर, जून 26 -- जसपुर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस ने नगर के स्कूल, कॉलेज एवं मुख्य चौराहों पर नशे के विरुद्ध जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर लगाए। साथ ही लोगों से नशे से दूर रहने एवं बच्चों पर नजर रखने को कहा। वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में मादक पदार्थ एवं अवैध तस्करी के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इंटरनेट साइबर क्राइम, निशुल्क अधिवक्ता, टोल फ्री नंबर, सड़क सुरक्षा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। यहॉ संदीप शर्मा, अजहरुद्दीन,बीएस गौतम,मुनेश, लता मोहन,राजेंद्र सिंह, राजवती, कृष्णा, सोनू, अफसाना, असगर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...