सहारनपुर, जुलाई 11 -- सहारनपुर। नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में देहात कोतवाली पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ घर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। देहात कोतवाली प्रभारी निरिक्षक कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हलालपुर कब्रिस्तान के निकट से नशा तस्कर विपिन सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी वर्धमान कॉलोनी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से करीब डेढ़ सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के पास चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...