रुद्रपुर, जून 8 -- रुद्रपुर। बगवाड़ा मंडी में शुक्रवार को पुलिस को एक नवजात का शव बरामद हुआ था। परिजनों का पता नहीं चलने पर रविवार को समय अवधि पूर्ण होने पर पुलिस ने शव को दफना दिया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस को बगवाड़ा मंडी स्थित कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव बरामद हुआ था। बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम डीएनए सैंपल के जरिए कराया गया था। रविवार को शव को श्मशान घाट के पास दफना दिया गया। अगर मामले में कोई तहरीर नहीं मिली तो पुलिस खुद मुकदमा दर्ज कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...