अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को दोनों शोहदे रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं व किशोरियों पर अश्लील कमेंट के साथ फब्तियां कस रहे थे। बसखारी थाने के उपनिरीक्षक कमलेश यादव ने पुलिस बल के साथ दरगाह रसूलपुर में गश्त कर रहे थे कि सलामी गेट के पास एक युवक महिला जायरीनों पर कमेंटबाजी कर फब्तियां कस रहा था। महिलाएं असहज महसूस कर आगे बढ़ रही थी। पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो अपना नाम मोहम्मद आसिफ पुत्र अशफाक निवासी रसूलपुर दरगाह बताया। दूसरे मामले में उपनिरीक्षक जीवन सहाय ने कसदहां मोड़ पर सिकंदर निषाद पुत्र आत्माराम द्वारा युवतियों पर फब्तियां कसते गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों शोहदों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत करवाया।...