फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- थाना नारखी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से असलाह बरामद किया है। दोनों को पुलिस ने जेल भेजा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गिरि थाना नारखी ने हमराह के साथ चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनको कोटला रोड जैतपुर तालाब के बगल से जाने वाले चकरोड पर थाना क्षेत्र नारखी से पकड़ा है। पकड़े अभियुक्तों का नाम गौरव कुमार पुत्र प्रमोद कुमार उर्फ चीचा निवासी कछपुरा थाना नारखी तथा श्यामसुन्दर उर्फ सेट्टी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला गडरिया थाना नारखी बताए है। पुलिस ने अभियुक्तों से 2 तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस, 315 बोर बरामद किया है। उनके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...