पिथौरागढ़, नवम्बर 27 -- पिथौरागढ़। न्यायालय के आदेश पर वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने सिनेमा लाइन निवासी पंकज कुमार व महरपुनेड़ी निवासी योगेश चन्द्र भट्ट को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि संबंधितों के खिलाफ भादवि की धारा 380/411/427 व एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत न्यायालय में वाद विचाराधीन था। बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद न्यायालय में हाजिर ना होने पर संबंधितों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...