हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने दो लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक दोनों आदतन और पेशेवर अपराधी हैं। वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि दोनों लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें सलमान पुत्र नाजिर निवासी लाइन नंबर 18 वनभूलपुरा और फरहान पुत्र मोबिन निवासी लाइन नंबर 5 वनभूलपुरा शामिल हैं। दोनों के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...