मुजफ्फर नगर, मई 29 -- पुलिस ने एक तस्कर को 11 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे को अवैध शराब सहित दबोच लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी आंनद देव मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सठेड़ी मार्ग पर स्थित नहर पुलिया से शौकत पुत्र अली हसन निवासी गांव बड़ौदा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 11 किलो गांजा बरामद हुआ है। दूसरी ओर पुलिस ने बसी मार्ग से विनोद पुत्र सूरत सिंह निवासी गांव खानपुर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...