मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपराध के अलग-अलग मामलों में 24 घंटे के दौरान पुलिस ने दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सबसे अधिक शराब से जुड़े मामलों में 13 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। एसएसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया है कि शराब को लेकर विशेष ड्राइव के दौरान जिले में 13 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। वहीं, एसससी-एसटी से जुड़े केस में एक और पुलिस पर हमले से जुड़े मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा 11 वारंटी गिरफ्तार किए गए। एसएसपी के निर्देश पर निष्पादन को लेकर भी समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। विशेष ड्राइव के दौरान सदर थाना क्षेत्र से करीब 1116 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। वहीं, अन्य जगहों से 54 लीटर देसी शराब जब्ती हुई है। वाहन जांच के लिए चलाए ...