बरेली, अक्टूबर 1 -- शाही, संवाददाता। मंगलवार रात में पुलिस ने धनेटा शीशगढ़ रोड के गांव हैदरगंज के पास से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अमित सैनी निवासी मोहल्ला गंगापुर आवास विकास कालोनी रामपुर बताया व दूसरे ने अपना नाम महेश निवासी फिरोजपुर थाना शाही बताया। पुलिस ने अमित सैनी से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों के पास से एक तार कटर, इलेक्ट्रोनिक कांटा, रस्सी आदि बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने तार चोरी की घटना भी कबूली है। एसओ ने बताया गिरफ्तार आरोपियों ने मिर्जापुर पट्रोल पंप के पास से बिजली की लाईन का तार चोरी किया। तार को उन्होने गन्ने के खेत में छिपा कर रख दिया। पुलिस ने गन्ने के खेत से भारी मात्रा में बिजली का तार बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार क...