उरई, नवम्बर 28 -- उरई। रेढर थाना के उपनिरीक्षक नंदकिशोर ने पवन कुमार उर्फ वीरू निवासी ग्राम निचावड़ी थाना रेढर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जिला बदर के आदेश के बाद भी जिले में घूम रहा था। इसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। वही दूसरा मामला शहर कोतवाली के उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी ने बताया कि सागर ओमरे निवासी मोहल्ला नया राजेंद्र नगर हनुमान चबूतरा के पास रहने वाले अभियुक्त के खिलाफ जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई की थी। इसके दौरान 18 जून 2025 को जिलाबदर हो गया था। मोहल्ले में पाया गया इसके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...