फिरोजाबाद, दिसम्बर 22 -- एसएसपी के निर्देश पर चोरों और लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार रात पचोखरा थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। दो दिन पूर्व कस्बा पचोखरा के एक मकान से चोरी हुई थी। रविवार रात थाना पुलिस को सूचना मिली कि गढ़ी दया से नगला गंगाराम जाने वाले तिराहे पर दो चोर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार तोमर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...