गंगापार, जुलाई 2 -- शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के कल्याणपुर के पास से गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद कर बुधवार को विधिक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार शिवम सिंह पुत्र पंचबहादुर सिंह सोनपुरा जिगना थाना शंकरगढ़ और हंसराज सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह मोदीनगर थाना शंकरगढ़ को कल्यानपुर के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बुलेट क्लासिक, बुलेट इलेक्टरा, पल्सर 125 सीसी, पल्सर आरएस और पल्सर 150 सीसी बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने पुलिस टीम को बताया कि बाइक कीडगंज और रीवा मध्य प्रदेश से चोरी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...