हाथरस, अगस्त 16 -- पुलिस ने दो को गांजे के साथ दबोचा -(A) पुलिस ने दो को गांजे के साथ दबोचा - कोतवाली सदर पुलिस ने की कार्रवाई हाथरस। कोतवाली सदर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आकाश पुत्र श्यौवीर निवासी ग्राम बुडरी थाना राया जनपद मथुरा को गंगा धाम कॉलोनी बम्बा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने 04 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा व एक कार की है। इसके अलावा पुलिस ने अमित पुत्र रामवीर सिंह निवासी खोडा हजारी को 730 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्...