नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। पश्चिमी दिल्ली जिला के हरिनगर और तिलक नगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अमनदीप सिंह और रवि उर्फ पप्पी के पास से दो स्कूटी, दो बाइक और चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 18 सितंबर को हरि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर अमनदीप सिंह स्कूटी लेकर आ रहा है। इस पर उसे आईटीआई जेल रोड से दबोच लिया गया। वह अब तक 36 वारदातों में शामिल रह चुका है। वहीं, तिलक नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन बेचने आ रहे रवि को एमसीडी ऑफिस, नजफगढ़ रोड से गिरफ्तार किया। रवि पर 24 केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...