मोतिहारी, मार्च 1 -- बंजरिया। बंजरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । कई दिनों से फरार चल रहे गोबरी पंचायत के लक्ष्मी साह उम्र 54 वर्ष को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर उसके घर से गिरफ्तार किया है । वही चैलाहा गुमती के समीप शराब के नशे में मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...