फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना नगला सिंघी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष रमित कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान एक युवक को नगला कदम रोड के किनारे दुकान थाना क्षेत्र नगला सिंघी से पकड़ा है। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। पकड़े अभियुक्त का नाम पालेराम पुत्र मंगल सिंह बताया है। वह नगला कदम थाना नगला सिंघी का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 30 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारी करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...