सासाराम, सितम्बर 30 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। करवंदिया पुलिस ने डीएवी स्कूल अदमापुर गांव के समीप से एक देशी कट्टा बरामद किया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि डीएवी की गली में एक युवक कट्टा लेकर खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। इसी बीच कट्टा गिर गया। अंधेरे का फायदा उठाकर युवक भाग निकला। हालांकि मामले की जांच पुलिस कर रही है। सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...