साहिबगंज, मई 20 -- बरहेट। बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट बोरियो मुख्य सड़क अंतर्गत बरहेट थाना के समीप सोमवार को देर शाम थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया ,तीन पहिया ,चार पहिया आदि वाहनों की डिक्की सहित अन्य का तलाशी ली गई।साथ ही वाहन संबंधित आवश्यक दस्तावेज को भी बारीकी से जांच किया गया।वही बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों को कड़ी फटकार लगाया और चेतावनी देकर छोड़ा गया। साथ ही कहा कि वाहनों में आवागमन करते समय हेलमेट ,कागजात साथ लेकर चले।मौके पर एसआई रघुवीर राम, अशोक सिंह के अलावा अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...